भाजपा कार्यकर्ता की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या, मचा हडकंप….

देवरिया,.  उत्तर प्रदेश में देवरिया के बनकटा क्षेत्र में कुछ लोगों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी ।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि क्षेत्र के ग्राम छितौनी निवासी भाजपा कार्यकर्ता उमाशंकर राय (50) मंगलवार की रात गांव लौट रहा था। रास्ते में भड़सर चौराहे पर पांच-छह हमलावरों ने लाठी-डंडे से उसपर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि चीख पुकार सुनकर कुछ लोग घटनास्थल की ओर आए लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी दौड़ा लिया। डर के मारे कोई भी मौके पर नहीं गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक भजपा कार्यकर्ता की मौत हो चुकी थी।
इस बीच थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे बाहर हैं। इस कारण अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जायेगा। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक