तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टिकरण के लिए काम करती है भाजपा – योगी आदित्यनाथ

बरेली : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बरेली पहुंचे। बरेली कॉलेज में आयोजित जनसभा के दौरान उन्होंने 2264 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी 544 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने रोजगार मेले के माध्यम से चयनित 6000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और टैबलेट वितरित किए गए।

बरेली कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों की तुष्टीकरण की राजनीति पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें समाज को बांटने का कार्य करती थीं। वोट बैंक की राजनीति के चलते विभिन्न योजनाएं शुरू की जाती थीं। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के तहत सभी धर्म और वर्गों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विकास योजनाएं शुरू की हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने अपनी सूझ-बूझ से उन्हें विफल कर दिया, जिसके चलते प्रदेश में कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न हो गई।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने विरासत और विकास दोनों के लिए कार्य किया है। 2017 से पहले बरेली दंगों के लिए पहचाना जाता था, लेकिन आज नाथ नगरी कॉरिडोर के लिए जाना जाता है। इसके अतिरिक्त बरेली को भगवान पार्श्वनाथ की तपोभूमि के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि नाथ नगरी कॉरिडोर की तरह आंवला क्षेत्र को भी धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसके लिए शासन से धन आवंटित किया जा चुका है।

रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने सपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 2017 से पहले नौकरी की वैकेंसी निकलते ही चाचा और बबुआ नौकरी के नाम पर डकैती डालने निकल पड़ते थे, लेकिन आज प्रदेश में योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं और किसी भी प्रकार की धांधली नहीं हो रही है।

कानून-व्यवस्था पर बोलते हुए योगी ने कहा कि सपा सरकार के दौरान प्रत्येक जिले में माफिया राज था। वे गरीबों की जमीनों पर अवैध कब्जा करते थे और व्यापारियों से अवैध वसूली की जाती थी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश को भयमुक्त और माफिया मुक्त बनाने का कार्य किया गया है। अपराध करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है।

जनसभा में प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, डॉ. अरुण कुमार, संजय गंगवार, सांसद क्षत्रपाल गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि सिंह पटेल, महापौर डॉ. उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, फरीदपुर विधायक डॉ. श्याम बिहारी, विधान परिषद सदस्य बहोरनलाल मौर्य एवं कुंवर महाराज सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: समंदर किनारे गुलाटियां मार रही लड़की को अचानक दिखना हुआ बंद, 13वीं कलाबाज़ी बनी मुसीबत की वजह

AI की कमाल की खोज: अब महंगी नहीं रहेंगी फोन और गाड़ियों की बैटरियां, लिथियम का मिल गया विकल्प

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक