
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/फलावदा। माहे रमजान को अलविदा कहते हुए मंगलवार को स्थानीय बातनौर मार्ग जूड स्थित ईदगाह की नमाज सुबह 7:45 बजे शहर काजी ने पढ़ाई। कहीं भी सड़कों पर नमाज नहीं हुई, इसके लिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही ईद के मौके पर नमाज होने के बाद स्थानीय कस्बे के मेन बाजार स्थित भाजपा कार्यकर्ताओं व संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन एवं विधायक अतुल प्रधान की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान और नगर पंचायत के द्वारा ईद मिलन कैंप समारोह में सभी नमाजियों पर फूल बरसाकर स्वागत करते हुए गले मिलकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ईद की बधाई दी। इस दौरान व्यापारी एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष अश्वनी विश्नोई, जिला महामंत्री कृष्ण गोपाल उर्फ पप्पू, मास्टर अरुण विश्नोई, भाजपा नेता नरेंद्र खटीक, मास्टर टीकम गुर्जर, अशोक भारती, तनजैब चौधरी, भास्कर अग्रवाल, आशीष बिश्नोई, विपिन रस्तोगी, अजय शर्मा, तरुण रस्तोगी, भाजपा नेता अशोक सैनी, विनीत रस्तोगी, सपा नगर अध्यक्ष विनोद सैनी, मोहित तोमर, नितिन कटारिया, दयाचंद सभासद व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष आशु पालीवाल, आरव राजपूत आदि ने कस्बे के पूर्व चेयरमैन मेराजुद्दीन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैयद रिहान उद्दीन, चेयरमैन अब्दुस समद, पूर्व चेयरमैन मिर्जा शफीकउद्दीन, मास्टर फैयाज,पूर्व चेयरमैन नैयर आलम कुरेशी, उस्मान अंसारी आदि कस्बे के मुस्लिम नेताओं को ईद की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं