सपा विधायक के निर्वाचन को भाजपा के पराजित पूर्व विधायक ने दी हाईकोर्ट में चुनौती

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। किठौर विधानसभा क्षेत्र से 2017 में पहली बार निर्वाचित हुए भाजपा विधायक व 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के शाहिद मंजूर से पराजित पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी ने शाहिद मंजूर के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

पूर्व विधायक की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति ने शाहिद मंजूर को नोटिस जारी किया है व मामले की सुनवाई 12 जुलाई नियत की है। विगत 2022 के विधानसभा चुनाव में पराजित प्रत्याशी ने याचिका दायर कर आरोप लगाया कि निर्वाचन अधिकारियों ने मतदान व मतगणना के दौरान अपेक्षित पारदर्शिता नहीं बरती, जिस कारण प्रशासन की मिलीभगत से उन्हें पराजित होना पड़ा है। इतना ही नहीं किठौर विधानसभा में सपा विधायक ने अधिकारियों से सांठगांठ कर हजारों मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से कटवा दिया था, इन सब आरोपों का तर्क देते हुए याचिकर्ता पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी ने सपा विधायक के निर्वाचन को खारिज करने की मांग की है, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शाहिद मंजूर को 12 जुलाई तक जवाब तलब करने का नोटिस जारी किया है। मामले की सुनवाई अब 12 जुलाई को होनी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक