भाजपा के दारू पार्टी में तमंचे पर डिस्को करते विधायक ‘राणा जी’ का VIDEO हुआ वायरल 

बीजेपी के 'राणा जी' का तमंचे पर डिस्को, मुंह में रिवॉल्वर दबाकर नाचे माननीय- India TV

भाजपा के बल्लामार विधायक की बल्लेबाजी की चर्चा अभी ख़त्म ही नहीं हुई थी की इस दौरान उत्तराखंड में अपनी और अपनी पार्टी भाजपा  की किरकिरी करवा कर पार्टी से निलंबित चल रहे सबसे विवादित MLA प्रणव सिंह चैम्पियन एक बार फिर सुर्खियों में हैं .इस बार विधायक जी  किसी से मारपीट के विवाद में नहीं नहीं बल्कि शराब के नशे धुत  एक दो नहीं 4-4 तमंचों के साथ डिस्को करते दिख रहे है. बता दे ये प्रणव सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में शराब और कबाब के साथ हथियारों का ऐसा हिसाब किताब बता रहे हैं कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन कि बड़े बड़े तीसमारखां हैरान रह जाएं.

तमंचे पर विधायक जी का डिस्को, 4-4 पिस्टल लहराते, ठुमके लगाते बीजेपी के 'राणा जी'

मिली जानकारी के मुताबिक बताते चले विधायक जी अपने पैर का ऑपरेशन करवाने के बाद अपने आवास लौटे और अपने कुछ साथियों के साथ ये दावत कब रखी थी ये तो साफ नहीं है लेकिन वीडियो 2 से 3 दिन पुराना लग रहा है. इसमें  वह न केवल उत्तराखंड के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे है बल्कि हाथों मे रिवाल्वर और एक कार्बाइन लेकर डांस भी कर रहे हैं. और सीना ठोंक कर ऐलान कर रहे है  कि कोई ऐसा करके दिखाए तो हम उसे उस्ताद मानें.

तमंचे पर विधायक जी का डिस्को, 4-4 पिस्टल लहराते, ठुमके लगाते बीजेपी के 'राणा जी'

छत पर सोया था बहनोई , लांबा लांबा घूंघट काहे को डाला …. इसी गाने पर विधायक प्रणव सिंह एक हाथ में शराब का प्याला और दूसरे हाथ में एक-दो नहीं बल्कि 4-4 पिस्तौल लेकर डांस कर रहे हैं. इस वक्त उनके साथ उनके कुछ समर्थक भी मौजूद थे. और उनके साथ ताल पे tal मिलकर डांस कर रहे थे. प्रणव हथियारों की नुमाइश कर रहे हैं. इसके साथ ही उनके समर्थक उनकी तारीफ करते हुए ये भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि पूरे उत्तराखंड में ऐसा सिर्फ आप ही कर सकते हैं.

तमंचे पर विधायक जी का डिस्को, 4-4 पिस्टल लहराते, ठुमके लगाते बीजेपी के 'राणा जी'

जानकारी के लिए बताते चले भाजपा पार्टी के निलंबित विधायक प्रणव सिंह चैंपियन दरअसल विवादों में भी चैंपियन हैं। खास बात ये कि वक्त बदल गया, पार्टी बदल गई लेकिन नहीं बदला तो प्रणव सिंह का दबंग अंदाज़। हालांकि पिछले महीने उन्हें ये दबंगई भारी पड़ गई और उन्हें बीजेपी ने 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया.  ऐसे न जाने कितने वीडियो सोशल मीडिया पर हर साल उनके वायरल होते रहे हैं.

देखे विडियो

VIDEO source by ndiatvnews.com

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक