विधानसभा में भाजपा के विधायक रामकुमार कश्यप को व्हिप चीफ नियुक्त किया है। इस आशय का मुख्य सचिव की राजनैतिक एवं संसदीय कार्य मामले विभाग की (राजनैतिक शाखा) ने मंगलवार को इस आशय का परिपत्र जारी कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में 5 नवंबर 2024 को पत्र लिखा था। मुख्य सचिव का यह परिपत्र राज्य के सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों एवं मंडलायुक्तों, बोर्डों, निगमों के प्रबंध निदेशकों व मुख्य प्रशासकों सभी उपायुक्तों व उपमंडल अधिकारी (नागरिक) तथा विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों को प्रेषित किया गया है। हरियाणा विधानसभा के नियमों व प्रावधानों के अनुसार विधानसभा की ओर से मुख्य व्हीप को एक निजी सचिव, एक सहायक, दो चालक तथा दो सेवादार की सुविधा उपलब्ध करवानी होगी।