दैनिक भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर, पीलीभीत। दि किसान सहकारी चीनी मिल को चलाने के लिए भाकियू ने विरोध प्रदर्शन कर जीएम को ज्ञापन सौंपा है। पूरनपुर दि किसान सहकारी चीनी मिल में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने विरोध प्रदर्शन कर जीएम को ज्ञापन सौंपा। भाकियू बरेली मंडल उपाध्यक्ष लालू मिश्रा ने बताया कि अन्य जिलों में चीनी मिल शुरू हो चुकी है। लेकिन पूरनपुर दि किसान सहकारी चीनी मिल शुरू नहीं हुई है। किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर भाकियू ने ज्ञापन सौंपकर 25 नवंबर तक चीनी मिल चालू कराने की मांग की है। अगर 25 नवंबर तक चीनी मिल को नहीं चलाया गया तो भाकियू चीनी मिल में धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी चीनी मिल अधिकारी व प्रशासन की होगी।
बता दें कि दूसरी कोतवाली का घेराव कर गेट पर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भाकियू का आरोप है कि जेठापुर खुर्द निवासी नन्ही देवी पत्नी अधीर कुमार की पुश्तैनी जमीन है। उस जगह पर पीड़ित की बठिया लगी है। गांव के हरीश कुमार, राधेश्याम, अमित कुमार, अरविंद कुमार कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नही की और भाकियू ने कार्यकर्ताओं से अभद्रता करने का आरोप भी लगाया है। इसी से नाराज भाकियू ने कोतवाली पहुंचकर गेट पर पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
धरने पर बैठ गए और जमकर हंगामा किया। कोतवाल प्रवीण कुमार ने पहुंचकर भाकियू को समझाकर मामला शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस पर भाकियू ने शाम तक कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।