पीलीभीत की सड़कों पर फहराया काला झंडा, छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। एक और जहां देश भर में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा था। वहीं पीलीभीत की सड़कों पर पहरेदारों की आंखों में धूल झोंक कर काला झंडा फहराया दिया। बाइक सवार छात्रों ने काले झंडे को खुलेआम सड़कों पर लहरा कर 15 अगस्त को काले दिवस के रूप में मनाया। मामले पर फोटो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए छात्रों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।

स्वतंत्रता दिवस के दिन की गई शर्मनाक हरकत के बाद हुई कार्रवाई

ठेका पुलिस चौकी क्षेत्र में बाइक सवार तीन विद्यार्थियों की हरकत के बाद स्वतंत्रता दिवस की सभी तैयारियां पर काले झंडे का दाग लग गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए की गई तैयारी धरी रही और सेंट एलासिस स्कूल से निकले तीन छात्रों ने खुलेआम सड़कों पर बाइक के साथ काला झंडा फहराकर प्रशासनिक तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए। आजादी के अमृत महोत्सव पर पीलीभीत की सड़कों पर फहराए गए काले झंडे के फोटो वायरल होने के बाद आनन-फानन में ठेका पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार राठी ने तीनों छात्रों की तस्दीक करने के बाद मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस ने आरोपी छात्रों की पहचान कथित तौर पर नाबालिक छात्र सनवीर सिंह, गुरमनप्रीत सिंह व तरनजीत सिंह के रूप में की है।

बताया जा रहा है कि तीनों विद्यार्थी कक्षा 11 के छात्र बताए जा रहे हैं और नकटा दाना चौराहे पर मौजूद सेंट एलासिस इंग्लिश मीडियम में पढ़ते हैं। अचानक स्कूली छात्रों द्वारा की गई हरकत के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मची रही। इसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें