झांसी. उत्तर प्रदेश में झांसी के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी एक टैक्टर-ट्रॉली को सोमवार तड़के एक ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मारी । इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि यह श्रद्धालु रतनगढ की माता के दर्शनों के लिए सुबह साढ़े तीन बजे जा रहे थे तभी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में हाईवे से गुजरते समय बूढा भाेजला में विपरीत दिशा से आते एक तेज गति ट्रक ने ट्रॉली में जबरदस्त टक्कर मार दी । दुर्घटना के समय ट्रॉली में लगभग 20 लोग सवार थे । ट्रक की टक्कर से ट्रॉली पलट गयी और पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाकी गंभीर रूप से घायल हो गये।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकाला और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। मृतकों में लगभग करन सिंह यादव (45), हरि सिंह यादव (40), परमानंद कुशवाहा (60) निवासी पजनपुरा मध्य प्रदेश, मेवा वंशकार (50) निवासी सेसा पूंछ और गयादीन वंशकार(60) निवासी असाटी मध्य प्रदेश शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि लगभग 25 से 30 लोग दो ट्रैक्टर से जवारे लेकर रतनगढ़ जा रहे थे। गौरतलब है कि प्रत्येक सोमवार को रतनगढ़ की माता मंदिर में भव्य मेले का आयोजन होता है, यहां दूर-दूर से भक्तगण मां के दर्शन करने आते हैं।
बांदा में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत , दो अन्य घायल
बांदा . उत्तर प्रदेश में बांदा के बबेरू क्षेत्र में अलग अलग सड़क हादसों में प्रदेश के पूर्व मंत्री के भाई समेत दो लोगों की मृत्यु हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों नेे सोमवार को यहां बताया कि बबेरू क्षेत्र के मियां बरौली निवासी प्रदेश के पूर्व मंत्री शिव शंकर पटेल के बड़े भाई उमाशंकर पटेल(60)अपने गांव से बबेरू कस्बा खाद लेने के लिए गए थे। घर वापसी के समय गांव के मोड़ पर तेज रफ्तार वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई ।
एक अन्य घटना मेें बबेरू कस्बे के अंबेडकर नगर मोहल्ला निवासी आलू व्यापारी लल्लू खां अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल से अनवान गांव एक निमंत्रण में गये थे। घर लौटते समय तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में आलू व्यापारी लल्लू खां (44) की मृत्यु हो गई और उनके दो अन्य साथी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।