लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में रविवार की सुबह बहेड़ी थानाक्षेत्र स्थित हाइवे पर दो कारों की भिड़न्त में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह सड़क हादसा बहेड़ी थानाक्षेत्र के सिमरा मोड़ के पास फोरलेन मार्ग पर हुआ, जहां कोहरे के चलते दो कार आमने-सामने जा टकरा गयी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों कारों के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मृतकों की पहचान शुरु कर दी। कई घंटों के बाद शवों की शिनाख्त पुलिस ने की।
वहीं, हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। सभी के परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे। मरने वालों में शेरनगर मोहल्ले का मोहम्मद अज़ीम, मो. वकास, और मोहल्ला गोदाम निवासी अरशद (इन सभी की उम्र 18 से 20 वर्ष है) की मौत हो गयी। ये तीनों दोस्त है और किसी काम से किच्छा जा रहे थे। वहीं, दूसरी कार में सवार उत्तराखंड के भंगा भिलोर निवासी 22 वर्षीय सुल्तान की मौत हो गयी।
फतेहपुर में बस-ट्रक की भिड़ंत, पांच की मौत व 41 घायल
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव के पास रविवार की दोपहर एक ट्रक व परिवहन निगम की बस में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार पांच यात्रियों की मौके पर पर ही मौत हो गई। जबकि 41 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे की खबर पर जिले के सभी आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बस कानपुर से फतेहपुर की ओर जा रही थी। पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने पांच लोगों की मरने की पुष्टि की है। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव के निकट कानपुर से आ रही परिवहन निगम की बस से सामने से आ रहे ट्रक का अगला दाहिना टायर फट जाने से असंतुलित होकर ट्रक बस में आकर भिड़ गया। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना के तुरंत बाद आस-पास के ग्रामीण बस में सवार यात्रियों को निकालने में जुट गए और पुलिस-प्रशासन को इस दुर्घटना की सूचना दी। सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक राहुल राज, सीओ बिंदकी अभिषेक तिवारी व स्थानीय सहित सर्किल की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य में तेजी से जुट गई। घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार पांच लोगों की मौत हुई है और 41 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।
कानपुर-इलाहाबाद हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत, कई लोग हताहत
कानपुर-इलाहाबाद हाईवे पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां चौडगरा में नेशनल हाईवे पर फतेहपुर के मोहर गांव के पास एक ट्रक का पहिया फट जाने से ट्रक अनियंत्रित हो गया। साथ ही दूसरी लेन में सामने से आ रही रोडवेज बस से भिड़ गया। ट्रक व रोडवेज बस की भिड़ंत में एक जिप्सी भी चपेट में आ गयी। जानकारी के अनुसार इस हादसे में अबतक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।हादसे के वक्त रोडवेज बस में 60 से अधिक यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार भीषण सड़क हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जानकारी मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। घटना में घायल हुए सभी यात्रियों को पास के अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी रोडवेज बस कानपुर से फतेहपुर की ओर आ रही थी। ट्रक व रोडवेज बस की भिड़ंत में एक जिप्सी भी चपेट में आकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना स्थल पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी।
डिवाइडर से टकराकर बस पलटी, मासूम की मौत व 12 घायल
आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित शंकरगढ़ पुलिया के पास रविवार को डिवाइडर से टकराकर अनुबंधित बस पलट गयी। हादसे में मासूम की मौत हो गयी जबकि मृतक बच्ची की मां समेत 12 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए एसएन नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को रोडवेज से अनुबंधित बस किरावली से सवारियों लेकर आगरा जा रही थी। शाहगंज के शंकरगढ़ पुलिया के पास सामने से आयी गाय को बचाने के लिए चालक संतुलन खो बैठा और बस डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इलाके के लोगों की मदद से घायलों को बस से निकालकर इलाज के लिए एसएन नर्सिंग होम में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया, जबकि मृतका की मां समेत 12 लोग घायल हैं।
सड़क हादसे में दरोगा समेत दो की मौत
फतेहपुर । फतेहपुर जनपद में शनिवार की देर रात अलग-अलग सड़क हादसों में दरोगा समेत दो की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जनपद जालौन के कदौरा थाना की पुलिस चौकी रैला में तैनात दरोगा विजय प्रताप सिंह कार से कही जा रहे थे। बकेवर-चौडगरा मार्ग में मझिलेगांव के समीप चौडगरा की ओर से आ रहे ट्रक ने कार की सीधे भिड़ंत हो गई।
हादसे में दरोगा विजय प्रताप सिंह गंभीर घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर आई पुलिस ने घायल को किसी तरह से कार से बाहर निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिंदकी ले जाने लगे, तभी विजय प्रताप सिंह की रास्ते में मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद चालक व खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गए। दरोगा विजय प्रताप सिंह पुत्र दिल बहादुर सिंह उन्नाव जनपद के थाना बारा सगवर क्षेत्र के भरथरीपुर के रहने वाले थे। वह देर रात कार से अपने गांव जा रहे थे। रात करीब साढ़े 12 बजे कार हादसे का शिकार हो गई।
परिजनों को घटना की खबर मिली तो घर में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष बकेवर यूके सिद्दीकी ने बताया कि शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी तरह फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के नउवाबाग हाइवे के पास कानपुर-इलाहाबाद जा रहे मौरंग लदे ट्रक ने सड़क पार कर रहे मोटर साइकिल सवार युवक को कुचल दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चौकी इंचार्ज संदीप कुमार तिवारी ने बताया कि मोटर साइकिल के रजिस्ट्रेशन के कागज न होने से शिनाख्त नहीं हो सकी। कुछ कागजात मिले जिसमें कमलेश कुमार लिखा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।