बंदियों को ठंड से बचाव हेतु वितरित किये गए कम्बल

बंदियो को कम्बल वितरित करती हर्षिता मिश्रा

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। जेल अधीक्षक‚ हर्षिता मिश्रा के अथक प्रयासों से जिलाधिकारी द्वारा बंदियों को ठंड से बचाव हेतु 150 कम्बल दिये गए। जेल अधीक्षक‚ द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में बंदियों को कम्बल वितरण किया गया। जिससे बुजु़र्ग बन्दियों व बलिया से आए बंदियों व बंदिनियों को हार्दिक संतोष व राहत महसूस हुई। जिला कारागार, बलिया से आए बन्दी नीरज ने स्वयं पहल कर अपने सकारात्मक विचार इस अवसर पर रखे, तथा बताया कि दूरी के कारण वहां के बन्दियों की मुलाक़ात आ नहीं पाती, जिस कारण जेल अधिकारियों का उन्हें बहुत सहारा है। ख़ास तौर पर उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि इस कारागार पर गरीब, मज़लूम बन्दियों का विशेष ख़्याल रखा जाता है। इस अवसर पर प्रभारी जेलर, राजेश कुमार‚ उपकारापाल रंजना शुक्ला, जेल चिकित्साधिकारी डॉ. पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह‚ होम्योपैथ डॉ. अरूण कुमार‚ फा़र्मासिस्ट अशोक कुमार पाण्डेय व अनन्त लाल गुप्ता के साथ-साथ समस्त स्टाफ़ उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक