
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार रात करीब 11:20 बजे नौगाम पुलिस स्टेशन के अंदर जोरदार धमाका हुआ. धमाके में कम से कम 8 लोग घायल हुए हैं और कुछ मौतों की आशंका जताई जा रही है. मौके पर फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस टीम पहुंच गई है. सुरक्षा कारणों से पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा आतंकी हमला नहीं, बल्कि एक दुर्घटना के रूप में हुआ प्रतीत होता है. धमाके की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विस्फोट उसी आतंकी मॉड्यूल की बरामद विस्फोटक सामग्री के कारण हुआ है, जिसे हाल ही में नौगाम पुलिस ने कब्जे में लिया था.
श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में ब्लास्ट हुआ है। धमाका बहुत तेज था और दूर तक इसकी आवाज सुनी गई है। एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई हैं।
जानकारी मिल रही है कि फरीदबाद टेरर मॉड्यूल से रिकवर किया हुआ विस्फोटक इसी पुलिस स्टेशन में रखा गया था।
अभी यह डेवलपिंग… pic.twitter.com/jefdJOcjFU
— vinay sultan (@vinay_sultan) November 14, 2025
धमाके की वजह फॉरेंसिक जांच
पुलिस का कहना है कि नौगाम इलाके में 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट से जुड़े सबूतों की जांच के लिए फोरेंसिक टीम अमोनियम नाइट्रेट की पड़ताल करने पहुंची थी. इसी दौरान विस्फोट हुआ. अधिकारी इसे आतंकी हमला नहीं, बल्कि एक दुर्घटना मान रहे हैं. फिलहाल, घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मौके पर सुरक्षा बलों ने चौकसी बढ़ा दी है. धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई, जिससे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है.
ब्रेकिंग ~ श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में ज़बरदस्त विस्फोट
कई घायल, कुछ लोगों के मरने की आशंका
pic.twitter.com/2lbSIkttN5— ANUPAM MISHRA (@scribe9104) November 14, 2025
दिल्ली लाल किला ब्लास्ट की पृष्ठभूमि
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास 10 नवंबर को शाम लगभग 6:52 बजे एक सफेद i20 कार में धमाका हुआ था. इसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हुए थे, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई थी.
श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में ब्लास्ट हुआ है। धमाका बहुत तेज था और दूर तक इसकी आवाज सुनी गई है। एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई हैं।
जानकारी मिल रही है कि फरीदबाद टेरर मॉड्यूल से रिकवर किया हुआ विस्फोटक इसी पुलिस स्टेशन में रखा गया था। pic.twitter.com/WyPPJNDv8B
— Versha Singh (@Vershasingh26) November 14, 2025
केंद्र सरकार ने इस ब्लास्ट को आतंकी हमला माना है. बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने लाल किले के पास हुए इस टेरर अटैक पर प्रस्ताव पारित किया. शुरुआती जांच से पता चला कि यह धमाका फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से बरामद विस्फोटक के कारण हुआ था.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन के अंदर बड़ा धमाका हो गया। घटना गुरुवार रात करीब 11:45 बजे की है। इसमें 8 से ज्यादा घायल हैं। कुछ मौतों की भी आशंका है। pic.twitter.com/crwCRnEYi0
— अनुराग शुक्ला/Anurag Shukla 🇮🇳 (@anuraganu83) November 14, 2025
नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट का प्रभाव
धमाके के तुरंत बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस स्टेशन के अंदर रखे गए विस्फोटक ने काफी नुकसान किया और सुरक्षा खामियों को उजागर किया. अधिकारियों का कहना है कि सभी सुरक्षात्मक उपायों को तवज्जो दी जा रही है और इलाके में सतर्कता बरती जा रही है.
#ब्रेकिंग: कश्मीर के श्रीनगर स्थित नौगाम पुलिस स्टेशन पर विस्फोट हुए
नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए भीषण विस्फोट के बाद बचाव कार्य शुरू। जम्मू-कश्मीर पुलिस, दमकल और अर्धसैनिक बल मौके पर मौजूद हैं। विस्फोट में 8 से ज़्यादा लोगों के हताहत होने की आशंका घायलों को भारतीय सेना के 92 बेस… pic.twitter.com/EwT6gUDbcY
— Lavely Bakshi 🔺 (@lavelybakshi) November 14, 2025
आगे की कार्रवाई और जांच
जम्मू-कश्मीर पुलिस धमाके की विस्तृत जांच कर रही है. फोरेंसिक टीम विस्फोटक के प्रकार और इसके स्रोत की जांच कर रही है. वहीं सुरक्षा एजेंसियां भी आतंकियों के अन्य संभावित मॉड्यूल की खोज में जुट गई हैं. वहीं आम जनता से अपील की गई है कि वे सुरक्षा बलों के निर्देशों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.















