
बुलंदशहर । यूपी के बुलंदशहर जिले में डिबाई तहसील के पीछे स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल की रसोई में सोमवार को सिलेंडर फटने से जोरदार धमका हुआ. हादसे में पॉलिटेक्निक के 10 छात्र समेत 13 लोग झुलस गए हैं, जिसमें से दो की हालत नाजुक है. सभी छात्रों को रेस्क्यू कर अलीगढ़ हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार सुबह के समय राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के हास्टल की रसोई में सुबह खाना बनाते समय हॉस्टल के रसोई में अचानक 5Kg वाला गैस सिलेंडर फट गया. इस हादसे के बाद छात्रावास में काफी अफ़रातफ़री मच गई थी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा हैं।