कानपुर: कालिंद्री एक्सप्रेस में धमाका, यात्रियों के बोगी से कूदने पर मची अफरा-तफरी

–बोर में भरकर, टॉयलेट में रखा गया था विस्फोटक

अभिषेक त्रिपाठी 

कालिंदी एक्सप्रेस के टॉयलेट में विस्फोट से मची भगदड़

कानपुर। फरुखाबाद की तरफ से कानपुर की ओर आ रही कालिंदी एक्सप्रेस में बुधवार शाम धमाका हुआ है। शुरुआती खबर के मुताबिक शाम 7 बजकर 10 मिनट पर इस ट्रेन के जनरल कोच के टॉयलेट में ये धमाका हुआ है। इससे कूपा क्षतिग्रस्त हो गया। विस्फोट खड़ी ट्रेन में हुआ।
बताया जा रहा कि ये धमाका कम तीव्रता का था। धमाका होते ही वहां भगदड़ मच गई। ट्रेन में धमाका होते ही अफरातफरी मच गई। फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके की ओर रवाना हो गए हैं। धमाके से टॉयलेट की छत उड़ गई. धमाका होते ही वहां धुआं फैल गया।
कानपुर सेंट्रल से चलकर भिवानी जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस बर्राजपुर स्टेशन (शिवराजपुर) पर खड़ी थी। तभी वहां टॉयलेट में विस्फोट हो गया। धमाका होते ही भगदड़ मच गई. रेलवे पुलिस और लोकल पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है। बताया जा रहा कि एक बोरी में विस्फोटक रखा था।
एसएसपी कानपुर मौके पर पहुंच गए हैं। एडीजी रेलवे के मुताबिक इस धमाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। ट्रेन के सभी कोचों की जांच की जा रही है। अभी ये नहीं पता चल सका है कि धमाके में किस चीज का इस्तेमाल किया गया है।

blast in kalindi express at shivrajpur railway station kanpur

अभी तक मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। अधिकारी जांच में जुटे हैं। पुलिस को अभी तक एक बोरी मिली है जिसे कब्जे में ले लिया है। जांच में जुटे अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें