
गोरखपुर। पिपरौली ब्लाक प्रमुख व जिला बदर माफिया सुधीर सिंह पुत्र स्व. सुरेंद्र सिंह निवासी कालेसर हाल मुकाम हाल मुकाम एल्युमीनियम फैक्ट्री थाना शाहपुर के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। डीएम के आदेश के पर बुधवार को राजस्व व गीडा पुलिस की संयुक्त टीम गांव पर पहुंची और मकान के जब्तीकरण के नोटिस चस्पा किया। नोटिस में दो दिनों में मकान खाली करने का फरमान सुनाया गया है। एसडीएम सहजनवां सुरेश कुमार राय ने बताया कि माफिया सुधीर सिंह के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, धोखाधड़ी करके जमीन कब्जा करना, विवादित जमीन पर धमका कर अवैध रूप से धन प्राप्त आदि गंभीर धाराआें केस दर्ज है।
वर्तमान में माफिया जिलाबदर है तथा पिपरौली का ब्लाक प्रमुख है। गैंगेस्टर एक्ट 14(1) के तहत जब्तीकरण के क्रम में शेष बचे पिपरौली ब्लाक के ग्राम कालेसर में एक करोड़ रुपया कीमत का आलीशान मकान के लिए नोटिस चस्पा की गई। दो दिनों में मकान खाली नहीं करने पर प्रत्येक सामानों के साथ जब्त किया जाएगा। इस दौरान कानूनगो इब्राहीम, लेखपाल अनमोल सिंह, वरूण सिंह, सुनील चौधरी, योगेंद्र यादव, एसआइ रमेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।











