नूरपुर रामलीला मैदान में वसूली की शिकायत पर खण्ड विकास अधिकारी सख्त, थाना प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए लिखा पत्र

भास्कर समाचार सेवा

नूरपुर।नगर नूरपुर में श्री रामलीला मैदान में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में पिछले दो माह से अवैध रूप से वसूली की जा रही है। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगो ने उच्च अधिकारियों से की थी। जिसके क्रम में खण्ड विकास अधिकारी नूरपुर (जोकि रजिस्ट्रार चिट्स फंड्स मुरादाबाद द्वारा नूरपुर रामलीला कमेटी के रिसिवर नियुक्त हुऐ है ) ने संज्ञान लिया और रामलीला ग्राउंड में साप्ताहिक बाजार में उक्त वसूली की शिकायत को गभीरता से लेते हुए संबंधित थाना अध्यक्ष नूरपुर को बाजार में हो रही अवैध वसूली को रोकने के लिए नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा।रिसीवर की इस कार्यवाही से आम जनता व गरीब मजदूर तबके के छोटी-छोटी फड लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना