
फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कैसरगंज के संयोजक उमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी कैसरगंज से शिष्टाचार भेंट कर शिक्षकों के उपार्जित अवकाश मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज करने के लिए उन्हें बुके देकर आभार व्यक्त किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि महासंघ के माध्यम से जो भी शिक्षक समस्याएं मेरे संज्ञान में लायी जाएँगी, उनका मेरे एवं मेरे कार्यालय द्वारा त्वरित समाधान किया जाएगा। ज्ञात हो कि विगत 27 सितम्बर 21 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कैसरगंज द्वारा पत्र के माध्यम से परिषदीय शिक्षक/शिक्षिकाओं को प्रति वर्ष 01दिवस सेवा अवधि के अनुसार मिलने वाले उपार्जित अवकाश का अंकन उनके मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज किए जाने की मांग की गई थी। इस अवसर पर बृजेश प्रताप चौधरी, अरविंद शर्मा, मनीष कुमार सिंह, अरविंद शुक्ला एवं महेंद्र चौधरी एवं प्रभात शुक्ला सहित अन्य शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।