मनोज जादौन/दैनिक भास्कर
हाथरस/हसायन। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विधायक वीरेंद्र सिंह राणा एवं ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह के द्वारा किया गया।
मेले में ईएनटी स्पेशलिस्ट, ऑर्थाेपेडिक सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, आई स्पेशलिस्ट की विशेष सेवाओं के साथ नियमित टीकाकरण, आयुस्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, डिजिटल हेल्थ आईडी, प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत दिव्यांग कल्याण विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, शिक्षा विभाग खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा मेले में स्टाल लगाकर सेवाएं प्रदान की गई एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मेले में 1249 मरीजों को ओपीडी सेवाएं तथा 99 आभा हेल्थ डिजिटल आईडी बनाई गई। ओपीडी के तहत स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के द्वारा सेवाएं दी गई। 26 लाभार्थियों को आंखों के चश्मे मुफ्त वितरित किए गए। 261 मरीजों द्वारा आयुष ओपीडी का लाभ लिया गया। 202 मरीजों द्वारा होम्योपैथी का लाभ लिया गया, 39 लाभार्थियों द्वारा आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड वितरित किए गए, युवा कल्याण एवं खेलकूद द्वारा 11 बच्चों को खेलकूद की किट उपलब्ध कराई गई, महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग द्वारा 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई, 8 गर्भवती महिलाएं तथा 14 बच्चों को नियमित टीकाकरण की सेवा दी गई एवं 32 लाभार्थियों को कॉविड टीकाकरण की प्रथम एवं द्वितीय डोज दी गई। परिवार नियोजन संबंधी सेवाएं भी प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य मेले लगवाना एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। इससे लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेंगे।
मेले कि संपूर्ण व्यवस्था डॉक्टर विजय आनंद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चतुर सिंह एवं रविंद्र प्रताप सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं बीपीएम निशांत कुमार द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन चतुर सिंह एवं रविंद्र प्रताप सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।
इस अवसर पर डॉ नरेश गोयल नोडल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ विजय आनंद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं सुरेंद्र सिंह खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।