स्वास्थ्य केंद्र पर लगा ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला

मसरुर खान/आबिद ऊसराहार

ऊसराहार इटावा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला आने ने बाद भी नहीं देखा मरीजों को।
सरसई नावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शासन के आदेश पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। इसमें कई विभाग के स्टॉल भी लगाए गए और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि के तौर पर एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने पहुंचकर मेले का फीता काटकर उध्दाटन किया। इस बीच सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया।
शनिवार को लगे ब्लॉक स्तरीय मेले में भारी तादाद में ग्रामीण क्षेत्र से लोग स्वास्थ्य चेकअप कराने के लिए पहुंचे। इस बीच 322 मरीजों का चेकअप करके उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गईं। ब्लॉक स्तरीय मेले में संचारी रोग को लेकर स्टाल लगाकर लोगों का परीक्षण किया गया और दवाएं दी गई। चर्म रोग के स्टाल पर जिले से आये डा. महेश चन्द्रा ने मरीजों को देखना मुनाशिब नहीं समझा, वही जिले से आये नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. गौरव द्विवेदी भी लगे स्टाल पर नजर नहीं आये। उनकी जगह उनका अस्सिटेंट मरीजों के परीक्षण करते नजर आए।
मुख्य अतिथि के आने पर पांच मिनट के लिए स्टाल पर फोटो खीचाने पहुंचे डाक्टर।
ब्लॉक स्तरीय स्टाल में शौचालय आदि से संबंधित ब्लाक स्तरीय जानकारियां के लिए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रेम किशोर ने लोगों को शौचालय बनाने की शोकपीट तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बाल विकास एवं पुष्टाहार के स्टाल पर 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। साथ ही पांच बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।
मुख्य अतिथि एम एलसी प्रांशुदत्त द्विवेदी ने मेले में आये लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीती सरकारों ने देश की महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया लेकिन भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महिलाओं के सम्मान के लिए घर घर शौचालयों का निर्माण करवाया जिससे महिलाओं को शौच के लिए बाहर ना जाना पडे।
इस मौके पर सीएमओ इटावा भगवान सिंह, एसडीएम ताखा कौशल कुमार, तहसीलदार ताखा जगदीश सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर उदयप्रताप सिंह, होम्योपैथिक डॉ सुमालिका सिंह हरिनारायण शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
स्टाल पर देखे गये मरीज।
आयुष -160 मरीज
होम्योपैथी- 155 मरीज
कोविड जांच पर- 100 रैपिड जांच, 100 आरटीपीसीआर
कोविड टीकाकरण- 122
गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण- 22महिला, 8बच्चे।
ब्लड जांच- 48 मरीज
आयुष्मान कारड- 8 बने, 50 बितरण किये गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें