
बरेली । युवा कल्याण एवं प्रदेशिक विकास दल विभाग द्वारा ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रामनगर क्षेत्र के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मनौना में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रज्ञा बाजपाई के द्वारा किया गया। इस दौरान विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। दौड़ में बालक वर्ग में कृष्ण कांत शर्मा प्रथम, अपूर्व शंखधर द्वितीय व गुरमेश तृतीय स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग दौड़ में निधि पांडे प्रथम, खुशबू द्वितीय, उन्नति तृतीय, स्थान पर रही। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में स्वाति तो पुरुष टीम में अभय प्रथम स्थान पर रहे। पुरस्कार वितरण नरेंद्र कुमार ने किया।इस दौरान कार्यक्रम का नेतृत्व व्यायाम शिक्षक सुमित कुमार ने किया। इस बीच कार्यक्रम में अरुण कुमार पांडे पीटीआई जाफराबाद, रूपेंद्र सिंह पीटीआई मजगवां,भानु प्रताप सिंह विनय रस्तोगी,विनय शर्मा, निशांत शर्मा अनुज प्रताप,रजनीश वर्मा, समेत अन्य कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहा।











