ब्लागर राजीव ओझा को एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन ने किया सम्मानित

भास्कर न्यूज, मिर्जापुर।    एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन प्रयागराज की ओर से आयोजित इंटरनेशनल वेब सेमिनार में महत्वपूर्ण भागीदारी एवं संबोधन को दृष्टिगत रखते हुए पूर्वांचल प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संपादक एवं ब्लागर राजीव कुमार ओझा को आउटस्टैंडिंग सोशल सर्विसेज एवार्ड से सम्मानित किया गया है। इंटरनेशनल वेब सेमिनार के इस सम्मान को श्री ओझा ने अपने शुभचिंतकों एवं मित्रों को समर्पित किया है।  

           

उल्लेखनीय है कि संपादक एवं ब्लागर राजीव कुमार ओझा लंबे समय से जनपद मिर्जापुर में समाज सेवा से जुड़े हैं और अपने संगठन पूर्वांचल प्रेस क्लब के बैनर तले लोगों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहा करते हैं। जल जंगल जमीन जानवर और जन से जुड़े सरोकार के मुद्दों पर बेबाक टिप्पणी के लिए जाने और पहचाने जाते हैं।   ओझा को यह सम्मान मिलने पर जनपद के लोगों में खुशी का माहौल है और लोगों ने उन्हें बधाई दिया है। बधाई देने वालों में अमरेश चंद्र पांडेय, अरविंद कुमार त्रिपाठी, विमलेश अग्रहरि, प्रमोद सिंह आदि शामिल हैं। 

खबरें और भी हैं...