हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में 60 साल के एक बुजुर्ग की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। मामला बुधवार की रात का है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित ने आरोपियों को पान मसाला देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने हत्या के मामले में तीन लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। पीड़िता का नाम वेदराम बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पीड़िता की मौत अस्पताल ले जाने से पहले ही हो गई थी।
एक आरोपी की पहचान सोनू के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक आरोपी सोनू वेदराम की दुकान पर बुधवार पहुंचा और उधारी में पान मसाला मांगा। वेदराम ने उधार में समान देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।
Hardoi: 60-yr-old man was beaten to death by 3 people y'day in Jalalpur village. Deceased's family says 'He refused to sell packets of Pan Masala to one of them&demanded that he pay his earlier debts. They beat him to death.' Police say 'Case registered. Body sent for postmortem' pic.twitter.com/ap3oDDEvL4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 4, 2018
रिपोर्ट के मुताबिक
सोनू ने वेदराम की डंडे से पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद आरोपी के भाई और पिता भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी पीड़ित की पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि तीनों ने पीड़ित वेदराम की पिटाई तब तक की जब तक वह बेहोश नहीं हो गया।
पुलिस के मुताबिक जब ग्रामीणों ने शोर सुना तो वह वेदराम की दुकान पर आए, ग्रामीणों के पहुंचते ही आरोपी फरार हो गए। लेकिन जब तक गांववाले पीड़ित को लेकर अस्पताल पहुंचे उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।