दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। नगर पालिका परिषद की बोर्ड की बैठक में सभासदों से प्रस्ताव पत्र लिए गए और गंदगी व जलभराव से मुक्ति के लिए शहर में नाला सफाई अभियान चलाने की बात कही गई। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक बुलाई गई। नगर पालिका परिषद की बैठक में प्रभारी अधिशासी अधिकारी एवं सदर एसडीएम देवेंद्र सिंह की मौजूदगी में सभासदों से प्रस्ताव पत्र मांगे गए हैं।
शहर में अभी और चलेगा नालों की सफाई का अभियान
इसके अलावा शहर को गंदगी और जलभराव से मुक्त करने के लिए आगे भी साफ सफाई अभियान चलाने की बात कही गई। बोर्ड की बैठक में कई प्रस्ताव पर महिला सभासदों ने असहमति जाहिर की और पहले उनके वार्ड में प्रकाश व्यवस्था, पुलिया निर्माण आदि कराने की बात कही। डॉ आस्था अग्रवाल के प्रस्ताव पर सभी सभासद एकमत नहीं दिखे और शहर में छोटी-बड़ी समस्याओं के निदान को बोर्ड की बैठक में उठाया गया।
सभासदों को सफाई देते हुए डॉ आस्था अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका परिषद में कर्मचारियों की कमी के साथ बजट की स्थिति अच्छी नहीं है, उन्होंने कहा कि एक साथ सभी काम नहीं कराया जा सकते हैं। लेकिन उनका प्रयास रहेगा कि नगर पालिका परिषद पीलीभीत का हर वार्ड साफ सफाई और जलभराव से उन्मुक्त रहे। बैठक में प्रभारी अधिशासी अधिकारी एवं सदर एसडीओ देवेंद्र सिंह ने भी अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए समय की जरूरत बताई है, उन्होंने कहा कि नाला सफाई का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
बैठक में महिला सभासदों ने कम पूंजी के लोगों पर कोई नया टैक्स ना लगाने की बात कही और शहर में शिक्षण संस्थान से लेकर हॉस्पिटल आदि से कर वसूलने सुझाव दिया। भाजपा समर्थित एक महिला सभासद ने चेयरमैन डॉ आस्था अग्रवाल को आगामी चुनाव का हवाला देकर कोई नया टैक्स ना लगाने की बात कहीं। इसके अलावा बैठक में मौजूद अन्य सभासद में भी वार्ड स्तर पर होने वाले विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव पत्र सौपें हैं।