बोले योगी, अभी तो आतंकी मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया गया है सरकार बनने दो…..

हुजूरपुर के रामलीला ग्राउण्ड मे भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण के लिए मुख्यमंत्री ने की वोट की अपील काँग्रेस व सपा बसपा पर कसा तंज
क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी
जरवल ( बहराइच ) शनिवार को कैसरगंज संसदीय सीट के हुजूर पुर के राम लीला मैदान मे चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अपने बारह मिनट के भाषण मे कांग्रेस के साथ सपा बसपा को जमकर लताड़ा और भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह के लिए कार्यकर्ताओ से एतिहासिक जीत दिलाने की बात कही योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन मे कहा कि पाकिस्तान से संचालित आतंकी संघठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को अभी तो अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया गया है सरकार बनने दीजिए आतंकवाद समाप्त हो जावेगा।उन्होंने सपा बसपा गठबंघन को कहा कि इनके प्रत्याशी व इनके मुखिया जमानत बचाने की दुहाई दे रहे हैं कांग्रेस की प्रियंका गाँधी छोटे छोटे बच्चों को अमर्यादित पाठ पढ़ा रही है इन्ही लोगो ने देश को बर्बाद कर दिया।
अब इनलोगो के सपने कभी पूरे नही होंगे।योगी जी ने केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी लोगो को याद दिलाई कहा भाजपा सबका साथ सबका विकास चाहती है।