गोंडा । मोतीगंज थाना क्षेत्र के नई बस्ती इमिलिया गांव निवासी तीन युवक मेहनत मजदूरी के सिलसिले में बुधवार को अपने घर से निकले निकले थे।कि मनकापुर दर्जी कुआं मार्ग पर फरेंदा सुहास पेट्रोल पंप के पास जैसे ही पहुंचे की गोंडा की तरफ से आ रही एक बोलेरो कार ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर गए। पीछे से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आ जाने से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
पूरे गांव में कोहराम मच गया
घटना की सूचना गांव पर पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। शायद उन्हें यह नहीं मालूम था। कि उनका बेटा घर से आज हमेशा के लिए जा रहा है। इस भीषण दुर्घटना में अरुण कुमार पुत्र राम भजन उम्र 20 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल प्रदीप कुमार पुत्र सुदामा 30 वर्ष तथा सदानंद पुत्र बृजमोहन 25 वर्ष को गंभीरवस्था में में इलाज के लिए गोंडा ले जाते समय एक युवक ने दर्जी कुआं के पास तथा दूसरे की जिला अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई।
तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत
एक ही गांव के तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद गांव के लोग पूरी तरह से अवाक हैं। जिस गांव में सुबह चहल पहल का माहौल था। वहां पर एकाएक मातम सा छा गया। हर कोई इस अनहोनी को लेकर परेशान दिखा। लोगों का कहना था कि बच्चे मेहनत मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उनके चले जाने के बाद परिवार में अब कमाने वाला कोई नहीं रह गया।
थानाध्यक्ष मोतीगंज ने बताया कि तीनों युवकों के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा है। लोगों से पूछताछ के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।