बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान बने महिला क्रिकेट टीम के मालिक!

शाहरुख खान जो बॉलीवुड के एक दिग्गज और मशहूर अभीनेता है। वह आए दिन नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी को विश्व भर में फैलाते जा रहे हैं। गौरतलब है कि आईपीएल में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं। इसके बाद उन्होंने एक और टीम अबू धाबी नाइट राइडर्स खरीदी और अब उन्होंने सीपीएल में वीमेन टीम त्रिबागो नाइट राइडर्स भी खरीदी है। इससे पहले वह पुरूष टीम त्रिबागो नाइट राइडर्स के पहले से मालिक थे। आपको बता दें कि इस साल वूमेंस सीपीएल का पहला सीजन खेला जाएगा, जिसमें शाहरुख खान की नई टीम हिस्सा लेती हुई नजर आएगी

Shahrukh khan ने ट्विटर पर दी जानकारी

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा ‘यह केकेराइडर्स, एडीकेराइडर्स और निश्चित रूप से टीकेराइडर्स के लोगों के प्यारे समूह के साथ हम सभी के लिए एक खुशी का क्षण है। आशा है कि मैं इसे लाइव देखने के लिए वहां पहुंच सकूंगा’।

बता दें कि वेस्टइंडीज में पुरुष सीपीएल (CPL) के बाद अब महिला सीपीएल भी खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत 30 अगस्त से होगी, इसके साथ ही त्रिबागो नाइट राइडर्स लाल जर्सी में इस प्रतियोगिता में भाग लेती हुई नजर आएगी।

गौरतलब है कि शाहरुख खान ने क्रिकेट टीम खरीदने की शुरुआत साल 2008 में मेहता ग्रुप के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स से की थी। इसके बाद उन्होंने सीपीएल में त्रिबागो नाइट राइडर्स को 2015 में खरीदा और अभी पिछले महीने ही यूएई T20 लीग में अबू धाबी नाइट राइडर्स (ADKR) टीम को भी खरीदा। इसके बाद शाहरुख खान की नई वूमेन नाइट राइडर्स की टीम CPL में धमाल मचाने के लिए तैयार है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक