अमृतसर। रविवार को राजासांसी हवाई अड्डे के निकट निरंकारी सत्संग के दौरान आतंकी हमलें में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं भारत पाक सीमा पर पंजाब पुलिस व बीएसएफ ने सीमावर्ती गांवों को सील कर दिया है। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
चार दिन से पंजाब में हाई अलर्ट पर था। शुक्रवार को पाक आतंकी जाकिर मूसा के अमृतसर में होने का दावा किया गया था। भारत पाक सीमा पर पंजाब पुलिस व बीएसएफ ने सीमावर्ती गांवों को सील कर दिया है। बार्डर रेज के आईजी एसपीएस परमार ने मीडिया को इस बीच बताया कि यह आतंकी हमला भी हो सकता है। लेकिन पुष्टि से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उधर दिल्ली में भी अलर्टजारी कर दिया गया है।
#UPDATE 3 dead & 10 injured in the blast at Nirankari Bhawan in Amritsar's Rajasansi village: IG (Border) Surinder Pal Singh Parmar https://t.co/O99yKBjQFu
— ANI (@ANI) November 18, 2018
My condolences are with families of those who lost lives in this incident. It is an attempt to disturb peace in Punjab. I believe all the security agencies should stay alert and coordinate with each other to maintain peace: Sunil Jakhar, Punjab Congress Chief on Amritsar blast pic.twitter.com/hj83z45n6s
— ANI (@ANI) November 18, 2018
अभी इस मामले के पीछे का कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन पिछले दिनों सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले की घटना को लेकर अलर्ट जारी किया था, जिस पर राज्य हाई अलर्ट पर था.
इसके बाद ही गुरदासपुर, पठानकोट और आसपास के इलाके में हाई अलर्ट कर दिया गया. गुरदासपुर में मूसा और उसके साथी आतंकियों के पोस्टर दिवारों पर चस्पां कर दिए गए हैं. आम लोगों से कहा गया है कि जैसे ही इन आतंकियों के बारे में कोई भी खबर मिले, पुलिस को बताएं.
4 दिन पहले पठानकोट में संदिग्ध आतंकी इनोबा कार छीनकर भागे थे. संदिग्धों की सीसीटीवी तस्वीरें पुलिस पूरे पंजाब में जारी कर चुकी है.