दिल्ली हाईकोर्ट में बम की धमकी से हड़कंप, जज, वकील और कर्मचारी बाहर निकाले गए

-धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली । शुक्रवार दोपहर दिल्ली हाईकोर्ट में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बम रखे होने की एक धमकी भरा ई-मेल मिलने की सूचना मिली। मेल में दावा किया गया था कि कोर्ट परिसर में तीन बम प्लांट किए गए हैं और दोपहर 2 बजे तक हाईकोर्ट को खाली कर दिया जाए।
धमकी भरे ई-मेल मिलने के बाद सुरक्षा-प्रोटोकॉल के तहत तत्काल सभी जजों को उनके कक्षों से बाहर निकाला गया और वकीलों, कर्मचारियों व उपस्थित लोगों को परिसर खाली करने का निर्देश दिया गया। मौके पर बम निरोधक दस्ते, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और कई अन्य सुरक्षा यूनिट्स पहुंच गईं। हाईकोर्ट और आसपास के इलाकों को सील कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।

धमकी भरे मेल में राजनीतिक संदर्भ

पुलिस सूत्रों के अनुसार, धमकी वाले ई-मेल में कुछ जाने-पहचाने नेताओं के नाम और राजनीतिक बयानबाजी भी दर्ज थी। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इसमें तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके का भी जिक्र था। मेल में लिखा गया कि डॉ. एझिलान नागनाथन को डीएमके की कमान संभालनी चाहिए और उदयनिधि स्टालिन के बेटे इनबानिधि उदयनिधि को तेजाब से जलाने जैसी घिनौनी धमकी दी गई। धमकी वाले ई-मेल में यहां तक लिखा गया, कि एजेंसियों को भनक तक नहीं लगेगी कि यह अंदरूनी साजिश है। उदाहरण के तौर पर, दिल्ली हाईकोर्ट में आज का धमाका पिछले झांसों के संदेह को दूर कर देगा। दोपहर की नमाज़ के बाद जज चैंबर में विस्फोट होगा।

पुलिस की जांच जारी
दिल्ली पुलिस ने धमकी वाले ई-मेल को गंभीरता से लेते हुए उसकी फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि मेल किस आईपी एड्रेस या सर्वर से भेजा गया और क्या मेल-हेडर में कोई तकनीकी छेड़छाड़ हुई है। जिन नेताओं और हस्तियों का इसमें नाम लिया गया है, उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। फिलहाल तलाशी अभियान के लिए सभी जजों और वकीलों समेत कर्मचारियों को कोर्ट परिसर से बाहर लाया गया है और पुलिस का कहना है कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद ही हाईकोर्ट परिसर को सामान्य गतिविधियों के लिए खोला जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक