हैवानियत की हद पार! 6 माह के मासूम की फोड़ दी दोनों आंखे, मानसिक रूप से विक्षिप्त है आरोपी

कासगंज। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के साहब वाला पेंच इलाके में नामजद आरोपी ने 6 माह के मासूम बच्चे की दोनों आंखें नुकीली वस्तु से प्रहार कर फोड़ डाली। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी को आसपास के लोगों ने पकड़कर घर में बंद कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं गंभीर रूप से घायल मासूम बच्चे को चिकित्सकों ने अलीगढ़ रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मालगोदाम रोड स्थित साहब वाला पेंच के रहने वाले आशू गुप्ता का 6 माह का मासूम चारपाई पर सो रहा था। तभी उनके भाई रवेंद्र गुप्ता का 27 वर्षीय बेटा शिवम उसे दुलारने के बहाने छत पर ले गया। अचानक बच्चे की जोर जोर से चीखने की आवाज सुनाई देने पर जब परिजन छत पर पहुंचे तो 6 माह का मासूम लहूलुहान हालत में था।

आरोपी ने मासूम बच्चे की दोनों आंखों में नुकीली वस्तु से प्रहार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया था। घटना के बाद भाग रहे आरोपी शिवम को मोहल्ले के लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी तथा बाद में उसे कमरे में बंद करके पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है वहीं घायल मासूम को परिजन इलाज के लिए मिशन अस्पताल लेकर पहुंचे , जहां से गंभीर हालत में उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया, खबर लिखे जाने तक मामले मैं आरोपी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन