हर्षिल की ओर जाने वाले दोनों रास्ते बंद, बचाव कार्यों में बाधा

देहरादून : धराली गांव में आई भीषण आपदा के बाद लापता लोगों की वास्तविक संख्या को लेकर अब भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, आपदा के समय धराली में आयोजित हारदूधु मेले में भटवाड़ी, मुखबा और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिनसे आपदा के बाद से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।

आपदा के दूसरे दिन भी राहत और बचाव कार्य जारी रहा, लेकिन इस दौरान केवल दो शव ही बरामद किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 15 लोग लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मौसम साफ होने के बाद जब बचाव कार्य और तेज होगा, तभी लापता लोगों की स्थिति को लेकर कोई ठोस जानकारी मिल सकेगी।

धराली गांव में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है और संचार नेटवर्क भी काम नहीं कर रहा, जिससे संपर्क साधने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। मुखबा गांव के स्थानीय निवासी सुनील सेमवाल ने बताया कि आपदा के बाद से धराली का पूरी तरह संपर्क टूट गया है और हर्षिल की ओर जाने वाले दोनों रास्ते बंद हैं।

वहीं, भटवाड़ी निवासी प्रमोद नौटियाल ने बताया कि नेताला में सड़क अवरुद्ध होने के कारण स्थानीय प्रशासन को भी घटनास्थल तक पहुंचने से पहले ही लौटना पड़ा। इलाके में हालात बेहद चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं, और राहत दल पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द स्थिति सामान्य हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक