ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बोलेरो के ऊपर जा गिरा बोल्डर, हादसे में दो घायल

टिहरी । ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय हाईवे पर ऋषिकेश चंबा के बीच आगराखाल-सल्डोगी रोड पर बोलेरो पर बोल्डर गिर गया. हादसे में बोलेरो वाहन संख्या UK09A0151 के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि हादसे के समय वाहन में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरेंद्रनगर में भर्ती किया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. हादसे में वाहन चालक प्यार सिंह (पुत्र चतर सिंह भंडारी, 32 वर्ष) व संजय सिंह (पुत्र राजेंद्र सिंह, 19 वर्ष) घायल हो गए हैं. वाहन चालक प्यार सिंह आगराखाल, टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हैं।

वहीं, रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर पंय्याताल में एक हिमाचल नंबर की आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे. कार में सवार सभी लोग हिमाचल प्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

कार तिलवाड़ा से घनसाली की ओर जा रहा था. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, जिला आपदा प्रबंधन, DDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया. सभी घायलों को सड़क तक लाया गया और घायलों को अस्पताल भेजा गया. मृतक का नाम वीरु गिरी (30) निवासी उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है।

घायलों का विवरण

दिलेर सिंह (32), पुत्र गुलजार सिंह, हिमाचल.राहुल पुत्र मोहनलाल.मनप्रीत ठाकुर, पुत्र बलवंत.बलवीर सिंह, पुत्र गुरु वंश।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना