
Border 2 Collection: सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ की ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है। पहले दिन से ही फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। थिएटर्स में हाउसफुल शो, लंबी कतारें और जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ- लोगों का जोश देखते ही बन रहा है। ऐसे में अब सबकी निगाहें पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हैं। ‘बॉर्डर 2’ ने ओपनिंग डे पर ‘धुरंधर’ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आइए जानते हैं पहले दिन कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का हाल?
जे.पी. दत्ता की 1997 में आई ‘बॉर्डर’ का ये सीक्वल है, जिससे लोगों के इमोशंस जुड़े हैं। वहीं भावनाएं लेकर लोग इस बार भी थिएटर्स का रूख कर रहे हैं। बॉर्डर 2 लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरती भी नजर आ रही है। इसे क्रिटिक्स और आम लोगों दोनों के बढ़िया रिव्यू मिल रहे हैं।
Border 2 की ऐसी रही शुरुआत
इस बीच फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। बॉर्डर 2 को बंपर ओपनिंग की है। ट्रेड ट्रैकर Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन 30 करोड़ की कमाई की है। हालांकि, ये भी शुरुआती आंकड़े ही है। सुबह तक इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है और फिल्म की कमाई बढ़ सकती है।
‘बॉर्डर 2’ के क्रेज को फिल्म के नाइट शो को भी जोड़ा गया है। दिल्ली-NCR के कई थिएटर्स में 11 बजकर 30 मिनट और लेट नाइट शो को जोड़ा है।

‘धुरंधर’ समेत कई फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
अब तक 30 करोड़ की कमाई करने के साथ ही सनी देओल की इस फिल्म ने ‘धुरंधर’ को धूल चटा दी है। पिछले महीने रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म ने पहले दिन 28 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में ‘बॉर्डर 2’ ने इसे मात दे दी है। इसके अलावा इसने ‘सैयारा’ और ‘छावा’ जैसी फिल्मों को भी पछाड़ा है। ‘सैयारा’ ने पहले 21 करोड़ और ‘छावा’ ने 33 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ओपनिंग की थी।
बॉर्डर 2 को ओपनिंग तो अच्छी मिली और इसे आने वाले वीकेंड के साथ साथ गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) का भी फायदा मिलने वाला है। देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है?















