प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर किया हत्या, मचा बवाल

अंबेडकरनगर बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मरौचा गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे 26 वर्षीय एक युवक को गांव के लगभग 8 लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार आलापुर थाना क्षेत्र के शिवतारा अब्दुल बारी उर्फ सोनू पुत्र जमालुद्दीन ने अपने घरेलू नौकर अभिषेक पुत्र सुरेश के साथ बाइक पर बैठकर अपने प्रेमिका से मिलने 29 नवंबर की रात लगभग 11:00 बजे मरौचा गया हुआ था।

वही गांव के ही पवन पुत्र श्याम देव, शिवरतन पुत्र कलपू, मनोज पुत्र मनीराम, बुधराम पुत्र लौटन, जवाहिर पुत्र भोला, रघुवीर पुत्र रामदेव, शेर बहादुर पुत्र भगवान यादव, रामकेवल पुत्र अज्ञात ने घेराबंदी करके लाठी डंडो से पीट-पीटकर हत्या कर दिया और उसकी बाइक में आग लगाकर जला दिया। इस घटना को देख रहे नौकर अभिषेक ने मृतक के चाचा इसरार अहमद पुत्र शाह मोहम्मद को इसकी सूचना दी। जिस पर इसरार अहमद पुत्र शाह मोहम्मद ने बसखारी पहुंचकर बसखारी थाने में प्रार्थना पत्र दिया।

जिस पर बसखारी पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ हत्या जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही कुछ लोगों का कहना है कि हत्या की मुख्य वजह युवक द्वारा मछली पालन किया जाना है। मछली का अवैध रूप से शिकार किया जाता था जिसका मृतक युवक विरोध करता था जिससे लोगों को युवक से असंतोष था।

इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष बसखारी दयाशंकर सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। सभी आरोपी फरार चल रहे हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट