भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद। क्रीड़ा भारती की बैठक शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला पर आयोजित की गई। जिसमें प्रदक्षिणा परिक्रमा की तैयारियों को लेकर मंथन कर जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक का शुभारंभ क्रीड़ा भारती महानगर के पालक अधिकारी मोहित वर्मा द्वारा मां भारती व हनुमानजी की स्तुति कर किया गया। बैठक में अधिकारी की भूमिका में प्रांत सह मंत्री अभिषेक मित्तल क्रांति व प्रांत संपर्क प्रमुख रीनेश नंदवंशी उपस्थित थे। क्रीड़ा भारती का कार्यक्रम भारत प्रदक्षिणा के विषय में जानकारी देते हुए प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र नौहरवार ने बताया कि क्रीड़ा भारती द्वारा यह यात्रा देशभर में लगभग 220 स्थानों से युवाओं द्वारा दुपहिया वाहन पर प्रारंभ की जाएगी। इस अभिनव उपक्रम में लगभग 220 प्रारंभ स्थानों से कुल 16500 खिलाड़ी नागरिक कार्यकर्ता संपूर्ण भारत की करीब 18000 किलोमीटर की दूरी दोपहिया वाहन से प्रदक्षिणा के रूप में पूर्ण करेंगे। विभाग संयोजक अनुपम शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देश प्रेम का भाव जागृत करते हुए पूरे देश में मोटरसाइकिल के माध्यम से भारत की प्रदक्षिणा करना है। महानगर मंत्री मोहिनी अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम एत्मादपुर से प्रारंभ होकर तीन समूहों में कठफोरी सिरसागंज पर जाकर समाप्त होगा। महानगर कोषाध्यक्ष आकांक्षा मित्तल ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। यात्रा का प्रमुख महानगर अध्यक्ष रोहित राजपूत व जिला अध्यक्ष रोहित कटारा को यात्रा संयोजक अनुपम शर्मा, मार्ग प्रमुख सुनील शर्मा, स्वागत समिति का प्रमुख गोविंद मित्तल व विनय उपाध्याय, सुरक्षा प्रमुख कृष्ण कुमार कनक, समापन प्रमुख नानू उपाध्याय, ध्वनि वाहन प्रमुख आशीष, जलपान प्रमुख सुमित गुप्ता, प्रशासनिक व्यवस्था प्रमुख किंशुक बंसल व शिवम, सफाई व रंगोली प्रमुख प्रमोद राजोरिया, हरिओम व विजय पार्षद, स्वागत व्यवस्था दिलीप, भावुक को दी गई। बैठक में दीपक कुशवाह, कन्हैया बंसल, अंशुल गुप्ता आदि के अलावा मौजूद रहे।