
— दो अन्य अति गंभीर रूप से घायल
अयोध्या। नगर पंचायत भदरसा के वार्ड नम्बर पांच महाराणा प्रताप वार्ड में गुरुवार देर शाम हुए धमाके में एक मकान जमींदोज हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है. सूचना पर पुलिस फोर्स औऱ उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. बुलडोजर के माध्यम से मलबे को हटाए जाने का कार्य किया जा रहा है.
बताया जाता है कि धमाका इतना भीषण था कि मकान के चीथड़े उड़ गए और कुछ लोगों के शव सैकड़ों मीटर दूर मिले। वहीं, मकान का मलबा भी दूर-दूर तक विखर गया। पुलिस कर्मियों ने एक शव खेत से बरामद किया। धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक लोगों ने सुनी। यह मकान पप्पू गुप्ता का बताया जा रहा है।
घटना की सूचना के बाद आनन-फानन में पहुंचे ज्येष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी, सीओ अयोध्या, मुख्य अग्निशमन अधिकारी की देखरेख में बचाव कार्य शुरू किया गया और जैसीबी की मदद से मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया। खबर लिखे जाने तक मकान का मलबा हटाने का कार्य जारी था। बचाव कार्य को गति देने के लिए दूसरी जैसीबी भी मौके पर बुलाई गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मलबे में अभी कुछ और लोग हो सकते हैं। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है।