BREAKING : पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट की लैब में लगी आग, इस लैब में बनाया जाता है BCG का टीका

पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल-1 की चौथी और पांचवीं मंजिल पर भीषण आग लगी है। बताया जा रहा है कि इसी टर्मिनल में टीबी से बचाव के लिए लगाया जाने वाला BCG का टीका बनाया जाता है। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद हैं। बिल्डिंग से चार कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला गया है।

https://twitter.com/ARanganathan72/status/1352189511132868612?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1352189511132868612%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmaharashtra%2Fpune%2Fnews%2Fpune-serum-institute-lab-fire-accident-update-fire-tenders-were-rushed-to-the-spot-in-hadapsar-128147058.html

सीरम इंस्टीट्यूट में ही ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोवीशील्ड बनाई जा रही है। यह वैक्सीन इस कैम्पस के अलग हिस्से में बनाई और स्टोर की जा रही है। हाल ही में यहां से वैक्सीन की खेप देशभर में पहुंचाने का सिलसिला शुरू हुआ है।

खबरें और भी हैं...