मेरठ, । मेरठ जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को जहां एक संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद जिले में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा अब 14 हो गया है। वहीं, 14 नए केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मचा है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती ट्रांसपोर्ट नगर बनवारी वाटिका निवासी एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। जिसके बाद उसके शव को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है। इसी के साथ जिले में कोरोना के 14 नए केस मिले हैं। इनमें से नौ केस शाहपीर गेट निवासी जमीर अहमद के संपर्क में आए व्यक्ति हैं। इसी के साथ पांच अन्य रविंद्रपुरी निवासी राजेश के संपर्क में आए व्यक्ति हैं। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 244 हो गई है।