कानपुर,। अनलॉक में लोगों को छूट मिलते ही जनपद में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ ही रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को भी 16 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इस प्रकार जनपद में अब तक कुल मरीजों का आंकड़ा 559 जा पहुंचा है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या भी दो सौ का आंकड़ा पार करते हुए 201 हो गयी है। इसके साथ ही आज पांचवे दिन भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गयी। इस प्रकार जनपद में अब तक 48 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।
कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले जिस तरह से रोजाना बढ़ रहे हैं, उसको लेकर हर कोई परेशान है। हालत यह है कि अनलॉक शुरू होते ही जून के महीने में जिस तरह से मामले सामने आ रहे हैं, उसकी वजह से कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 201 पर पहुंच गया है।
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही कमिश्नर ने कोरोना से प्रतिदिन हो रही एक मौत को लेकर चिंता जाहिर की थी। इस बीच कानपुर में लगातार पांचवें दिन एक और जान कोरोना की वजह से चली गई। मंगलवार को विभिन्न जगहों से 555 लोगों के सैंपल एकत्र किये गए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि नए केस लक्ष्मीपुरवा, दबौली, मछलीवाला हाता ग्वालटोली, कैंट हॉस्पीटल, किदवईनगर और बिधनू से जुड़े हुए हैं। इन इलाकों से 12 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। बताया कि पोर्टल में जो 16 की संख्या दिख रही है उसमें चार केस फतेहपुर जनपद के हैं, जिनको सही कराकर फतेहपुर में शामिल कर दिया जाएगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में अब तक 559 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें 340 की इलाज के बाद छुट्टी कर दी गयी है और आज भी एक कोराना पॉजिटिव सही हो जाने पर मेडिकल कालेज से करतल ध्वनि के साथ विदाई की गयी।
शिव नगर में थमा कोरोना का कहर
इन सबके बीच राहत की बात यह है कि साउथ सिटी के सबसे बड़े हॉटस्पॉट शिवनगर विद्युत कॉलोनी में कोरोना का कहर कुछ थमा है। यहां पर फिलहाल कोरोना के नए मामले सामने नहीं आ रहे हैं। इस बीच हॉटस्पॉट में निगरानी और सख्त कर दी गई है। बताते चलें कि इस इलाके में जून माह की जैसी ही शुरुआत हुई तो रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे थे और इनकी संख्या 44 तक पहुंच गयी है।