बड़ी खबर : प्रयागराज में एयरफोर्स का ट्रेनी विमान तालाब में क्रैश, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

प्रयागराज में बुधवार को एक बड़ा हादसा उस समय हुआ, जब शहर के बीचों-बीच एक प्रशिक्षण विमान तालाब में जा गिरा। यह दुर्घटना केपी कॉलेज के पीछे स्थित तालाब में हुई। बताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान अचानक विमान का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद वह नीचे आ गिरा। हादसे के वक्त तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

धमाके की आवाज सुनते ही सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही प्रशासन और राहत टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। एहतियात के तौर पर तालाब के आसपास सुरक्षा घेरा बना दिया गया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और विमान को तालाब से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. 

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

11 + = 13
Powered by MathCaptcha