भारत के समर्थन में आया ब्रिटेन, थेरेसा ने पाक पर बनाया आतंकियों पर कार्रवाई करने का दबाव

नयी दिल्ली/लंदन।   ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर दबाव बढ़ाते हुए आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है। डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘श्री खान के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मे ने आतंकवाद से निपटने के वैश्विक प्रयासों के समर्थन में सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान के महत्व पर जोर दिया। पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद दोनों राष्ट्रों के बीच तनाव बढ़ा गया।

Image result for थेरेसा ने पाक

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद से ही ब्रिटेन दोनों देशों से तनाव कम करने की अपील करता रहा है। ब्रिटेन के शीर्ष अधिकारियों ने इस संबंध में भारत और पाकिस्तान के उच्च अधिकारियों से लगातार संपर्क में भी रहे। ब्रिटेन की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस में बुधवार को विदेश मंत्री मार्क फील्ड ने सदन को बताया था कि जैश ए मुहम्मद और उसके सरगना मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के लिए ब्रिटेन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का समर्थन करेगा।

Image result for थेरेसा ने पाक

पुलवाहा हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तानी आतंकी गुट जैश ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। लेकिन पाकिस्तान ने इसे मानने से इन्कार कर दिया था। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के कैंप पर हवाई हमला किया था। हमले में पाकिस्तान सेना के पूर्व अधिकारियों और जैश के शीर्ष आतंकियों समेत बड़ी संख्या में अन्य आतंकी मारे गए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें