चलती पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग, हादसे में 2 लोग झुलसे, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

आगरा में बुधवार को पातालकोट एक्सप्रेस के दो जनरल कोच पूरी तरह जल गए। इसमें 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हालांकि रेलवे ने 2 लोगों के झुलसने और अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही है। कहा जा रहा है कि कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई। हादसा रेल मंडल में भांडई रेलवे स्टेशन के पास हुआ।

अभी भी बोगियों से आग की लपटें उठ रही हैं। मौके पर रेलवे के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं। गांववालों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

देखिए हादसे की 3 फुटेज

अब पढ़िए प्रत्यक्षदर्शियों ने जो बताया

बोगी में सवार एक यात्री वर्षा जैन ने बताया कि उनका सारा सामान जलकर राख हो गया है। हम लोग सांस नहीं ले पा रहे थे, इस वजह से बोगी से बाहर भागना पड़ा। वहीं, ग्वालियर के रहने वाले एकांत सिंह ने बताया कि चेन खींचकर ट्रेन को रोका गया।

वहीं, आगरा वेस्ट के DCP सोनम कुमार ने बताया कि पातालकोट एक्सप्रेस की 2 बोगियों में आग लगने की सूचना मिली। तुरंत पुलिस और फायर सर्विस की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। 2 घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए भेजा गया है। कोई जनहानि नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें