दलालों ने आरटीओ विभाग को बनाया जनता को ठगने का अड्डा

भास्कर समाचार सेवा

मुरादाबाद। आरटीओ विभाग पर कुकुरमुत्तो की तरह फैले दलाल बेखौफ आरटीओ विभाग मे आने वाले लोगो को अपनी बातों मे फंसाकर उनसे ड्राईविंग लाईसेंस, वाहन फिटनेस आदि कार्य कराने के नाम पर हजारो रूपये वसूलते है, आरटीओ विभाग मे बेखौफ भ्रष्टाचार फैला रहे इन दलालो की दलाली कई वर्षो से जारी है। सूत्रो की माने तो इन दलालो की विभाग मे अच्छी खासी पैठ रहती है, ना होने वाले काम को भी यह अपनी दलाली के दम पर अपने मनमाने दामो पर करा देतें है। आरटीओ विभाग पंहुचने वाला कोई व्यक्ति अगर कम पैसे देने की बात कह दे तों यह बड़ी ही सादगी से विभाग मे अधिकारियों तक पैसा पंहुचाने की बात कहने मे भी कोई गुरेज नही करते हैं। बात अगर पूर्व की करें तो कुछ वर्ष पूर्व मौजूदा आरटीओ ने लगातार मिल रही शिकायत के बाद दलाल पकड़ो अभियान चलाया था जिसके परिणास्वरूप यंहा से कई दलाल विभाग के हत्थे भी चढ़े थे, उस समय कुछ दिन तक इन दलालो की दुकान बंद होने के कारण इनकी हालत बिन पानी मछली की तरह हो गयी थी। अब सवाल यह उठता है कि इन दलालो की अनदेखी आखिर क्यो हो रही है। विभाग मे बेखौफ मंडरा रहे इन दलालो की भ्रष्टाचारी के चलते साहब की छवि पर भी कई सवाल खड़े हो रहें है। अगर मामले को संज्ञान मे लेकर वर्तमान आरटीओ अभियान चलाएं तो शायद आरटीओ विभाग दलालमुक्त हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले