नाबालिग की नृशंस हत्या, हाथों में ठोकी कील, निकाली आंखें, दुष्कर्म की आशंका

भास्कर समाचार सेवा

आगरा । मंडल फिरोजाबाद जिले में नाबालिग से क्रूरता की हदें पार करते हुए हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। फिरोजाबाद जिले के टुंडला कस्बे में एक नाबालिग किशोरी की लाश खेत में मिली है। शुक्रवार से किशोरी लापता थी। शव को देखने के बाद उसके साथ हुई क्रूरता का अंदाजा लगाते ही लोग सहम गए हैं। किशोरी के हाथों में कील ठोंकी गई है और उसकी आंखें निकाल ली गई हैं। अर्धनग्न हालत में मिले शव को देखकर दुराचार की आशंका भी जताई जा रही है।

शुक्रवार दोपहर से लापता थी किशोरी

टुंडला थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दसवीं की छात्रा शुक्रवार को दो बजे से लापता थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। पहले तो परिजन किसी सहेली के साथ होने की आशंका जता रहे थे पर जब काफी देर तक वो नहीं मिली तो परिजनों को चिंता हुई। सभी संभावित जगह तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। सुबह के समय एक ग्रामीण शौच के लिए गया तो चरी के खेतों में शव पड़ा देख उसने शोर मचा दिया। मौके पर आए ग्रामीणों की शव देखते ही उसकी हालत देख चीख निकल गई। परिजनों द्वारा शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

क्रूरता की हदें की गई पार

किशोरी के साथ हुई घटना में पुलिस को एक से अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका है। किशोरी चीख न पाए,इसके लिए उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था और हाथों की हथेलियों में लोहे की कील ठोकी हुई थी। शव के आधे कपड़े उतरे हुए थे, पुलिस और परिजन दोनों ही दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के अनुसार परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या की सही वजह और दुष्कर्म होने या न होने की पुष्टि हो पाएगी। पुलिस मामले का खुलासा करने के लिए तफ्तीश कर रही है।

Back to top button
गौमूत्र वाली टिप्पणी पर अनुराग ठाकुर का जोरदार पलटवार लड़की को भैंस के सामने ठुमके लगाना पड़ा महंगा, आगे जो हुआ उसे देख …. Test Title