घर में ही हैवानियत: पिता ने मासूम बच्ची को पीट-पीटकर पहुंचाया अस्पताल, बेटी चिल्लाती और फड़फड़ाती रही लेकिन…

हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र स्थित सिजनौडा गांव में एक क्रूर बाप अपनी 7 वर्ष की मासूम बच्ची को बेरहमी से तबतक पीटता रहा जबतक वह अचेत होकर गिर नहीं पड़ी। किसी तरह बेटी की मां ने उसे बाप चंगुल से निकालकर मौदहा सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया जहां से उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल आरोपित क्रूर बाप पुलिस की गिरफ्त में है।

सिजनौडा गांव में आरोपित विनोद कुमार निषाद अपने परिवार के साथ रहता है। सोमवार को वह शराब के नशे में घर आया और किसी बात पर अपनी पत्नी सरिता देवी से झगड़ा करने लगा और उससे मारपीट करने लगा। बचाव को पहुंचे पिता रामफल पर भी शराबी बेटे विनोद ने हमला कर दिया और बुजुर्ग पिता को पीटने करने लगा। पत्नी और रामफल जब वहां से अपनी जान बचकर भागे तो गुस्साए विनोद ने मासूम बेटी को निशाना बना लिया और बेरहमी से पीटने लगा।

बेटी चिल्लाती और फड़फड़ाती रही लेकिन नशेबाज को एक दया नहीं आई। क्रूरता बढ़ती और बेटी की हालत बिगड़ती देख पत्नी सरिता ने 112 नंबर डायल कर तत्काल पुलिस को बुलाया और उसकी मदद से बेटी को बेरहम बाप के चंगुल से निकालकर अचेत अवस्था में लेकर मौदहा सामुदायिक केंद्र ले गई,जिसका वहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मौदहा कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी फिलहाल हिरासत में है पीड़ित परिवार की तहरीर मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों के अनुसार, विनोद शराब पीने का आदी है और अक्सर नशे में घर में मारपीट करता है। बताया गया कि विनोद का एक 9 साल का बेटा भी है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

+ 49 = 58
Powered by MathCaptcha