बीएसए ने 20 शिक्षकों का वेतन रोककर मांगा स्पष्टीकरण, देखे लिस्ट


– पर्यवेक्षण में मिले थे अनुपस्थित, मचा हड़कम्प
किशनी/मैनपुरी- सात दिसंबर को विकासखंड किशनी में बंद पाए गए परिषदीय विद्यालयों के समस्त स्टाफ के वेतन को रोकते हुए उनको कारण बताओ नोटिस जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक मैनपुरी द्वारा 8 दिसंबर को किए गए निरीक्षण पर बंद मिले प्राथमिक विद्यालय जिजई को बंद पाए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को फोटो भेजी गई जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त स्टाफ का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी और मंडली सहायक शिक्षा निदेशक को भी इस बारे में प्रतिलिपि की गई है। संबंधित स्टाफ को तीन दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्राप्त कराने के लिए कहा गया है। चेतावनी दी गई है कि स्पष्टीकरण काल्पनिक एवं कूट रचित ना हो। कोरोना काल में जहां बेसिक शिक्षा विभाग ईपाठशाला ,दीक्षा प्रशिक्षण, रीड एलॉन्ग एप के जरिए नौनिहालों की शिक्षा हेतु बेहतर प्रबंध कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ कुछ परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक विद्यालय बंद करके लापरवाही कर रहे हैं। बंद विद्यालयों में कम्पोजिट विद्यालय दिवनपुर साहनी के प्रधानाध्यापक राम सिंह, सहायक अध्यापक सोमेश कुमार, विकेंद्र, अवधेश ,शिव कुमार, महेंद्र को , कंपोजिट विद्यालय महोली के प्रधान अध्यापक हाकिम सिंह, विमल कुमार, शहनाज अख्तर प्रियंका दुबे दीपा को, प्राथमिक विद्यालय सिंगपुर के प्रधानाध्यापक श्यामवीर राजीव वर्मा जूही गुप्ता को , प्राथमिक विद्यालय गपकापुर के प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार और पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरसंडा के प्रधानाध्यापक जगरूप सिंह और सहायक अध्यापक निधि यादव को विद्यालय बंद रहने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है

खबरें और भी हैं...