
प्रयागराज।
धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम नगर के ईडब्ल्यूएस कालोनी में किसी बात से नाराज होकर बीएससी की एक छात्रा ने रविवार को दिन में घर में फांसी लगाकर जान दे दी। उसने यह कदम किन कारणों से उठाया, इस बारे में स्वजन कुछ नहीं बता सके। कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। इसमें कुछ नंबर पुलिस को मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है।
दोपहर में चली गई थी कमरे में
प्रीतम नगर के ईडब्ल्यूएस कालोनी निवासी जय सिंह पंप मैकेनिक हैं। इनके तीन बच्चों में सबसे बड़ी ज्योतिका (19) थी। उससे छोटी साक्षी और सबसे छोटा बेटा मुन्ना है। ज्योतिका बीएससी कर रही थी। रविवार को दिन में वह अपने कमरे में गई और भीतर से दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद स्वजनों ने उसे आवाज दी, लेकिन कोई आहट नहीं मिली। दरवाजे पर दस्तक दी गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। खिड़की से स्वजनों ने कमरे में देखा तो सन्न रह गए। भीतर ज्योतिका की लाश फांसी के फंदे से लटक रही थी। घरवाले रोने-बिलखने लगे। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पार्षद अमरजीत सिंह भी आ गए। उपनिरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और किसी प्रकार कमरे का दरवाजा खुलवाकर लाश को फांसी के फंदे से नीचे उतारा।
कमरे से नहीं मिला सुसाइड नोट, पुलिस ने कब्जे में लिया मोबाइल
पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। स्वजनों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कोई बात नहीं थी। पता नहीं किन कारणों से ज्योतिका ने यह कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि ज्योतिका का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है। आत्महत्या करने से पहले उसने फोन पर किसी से बातचीत की थी। कॉल डिटेल की जांच की रही है। पता लगाया जा रहा है कि आखिर कौन सी वजह थी जिस कारण ज्योतिका ने फांसी लगाकर जान दी है।










