
चंडीगढ़। बीएसएफ ने पंजाब के सीमावर्ती जिलों में ऑपरेशन चलाकर तीन पाकिस्तानी ड्रोन तथा हेरोइन व हथियार बरामद किए हैं। आशंका है कि पाकिस्तानी ड्रोन की मदद से भारतीय सीमा में नशीले पदार्थ गिराए गए हैं।
बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर अमृतसर व फिरोजपुर सेक्टर के गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस मामले में स्थानीय पुलिस टीमों का भी सहयोग लिया गया। जवानों ने अमृतसर और फिरोजपुर के आसपास के इलाकों से ड्रोन, हेरोइन (3.8 किलोग्राम से अधिक) और गोला-बारूद बरामद किया।
बरामद की गई चीज़ों में धनोई कलां, रानियां, दाओके और हबीब वाला गांवों से डीजेआई माविक 3 ड्रोन और हेरोइन के पैकेट शामिल थे। बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार यह लगातार बरामदियां देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए बीएसएफकी सतर्कता, समन्वय और अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। बीएसएफ सीमा पार से आने वाले खतरों के खिलाफ एक मज़बूत ढाल के रूप में खड़ा है।
यह भी पढ़े : Bihar NDA Manifesto : NDA के संकल्प पत्र-2025 में बिहार का विकास, 5 साल में 1 करोड़ नौकरियां व 4 शहरों में मेट्रो















