भूख हड़ताल पर गए बीएसएनएल के कर्मचारी, लगाया ये गंभीर आरोप

नई दिल्‍ली. । भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के कर्मचारी आज (सोमवार) देशव्यापी भूख हड़ताल पर हैं। दरअसल कर्मचारी यूनियनों का यह आरोप है कि कंपनी प्रबंधन कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने के लिए मजबूर कर रहा है।

देशव्‍यापी भूख हड़ताल के बारे में ऑल इंडिया यूनियंस एंड एसोसिएशंस ऑफ भारत संचार निगम लिमिटेड (एयूएबी) के संयोजक पी. अभिमन्‍यु ने यहां कहा कि प्रबंधन कर्मचारियों को धमका रहा है कि वीआरएस नहीं लेने पर उनका ट्रांसफर किया जा है और सेवानिवृत्ति की आयु घटाकर 58 साल की जा सकती है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वीआरएस कर्मचारियों के हित में है। लेकिन, इससे निचले स्‍तर के कर्मचारी को नुकसान होगा।

उधर, बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी के पुरवार के मुताबिक 77 हजार से अधिक कर्मचारियों ने वीआरएस का चुनाव अभी तक किया है। गौरतलब है कि बीएसएनएल कंपनी में कुल 1.6 लाख कर्मचारी हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड का अनुमान है कि यदि 70-80 हजार कर्मचारी वीआरएस ले लेते हैं तो कंपनी का वेतन खर्च सालाना करीब 7,000 करोड़ रुपये कम हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक