भास्कर समाचार सेवा
भगवानपुर। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम किशनपुर जमालपुर में पूर्व प्रधानपति सईद अहमद के आवास पर पहुंचे सुबोध राकेश ने यहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधान शहीद अहमद व उनके सुपुत्र परवेज उर्फ भूरा ने उन्हें अपने आवास पर बुलाकर जो सम्मान दिया हैए उसके वह हमेशा ऋणी रहेंगे।
उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 7 सालों में कांग्रेस की विधायक ममता राकेश ने विधानसभा क्षेत्र के विकास को बाधित कर दिया है। कुछ ही गिने चुने लोगों के कहने पर विकास कार्य कराए गएए जिसके चलते आम गरीब अधिकतर मुस्लिम बस्तियों का विकास नहीं हुआ। सड़कों की हालत खस्ता हैए पानी निकासी की व्यवस्था नहीं हैए उन्होंने कहा कि उनके भाई स्वर्गीय काबीना मंत्री सुरेंद्र राकेश ने क्षेत्र के लोगों के लिए जो विकास की योजनाएं संचालित की थी वह भी पूरी तरह बाधित हो गई हैए गरीब लोगों की बच्चियों की शादी में अनुदान राशि नहीं मिल रही हैए मुस्लिम बस्तियों की सड़कें टूटी हुई हैए कब्रिस्तान आदि की बाउंड्री नहीं कराई गई। उन्होने कहा कि आज यहां किशनपुर जमालपुर में पूर्व प्रधानपति शहीद अहमद के आवास पर वह वादा कर रहे हैं कि गांव का विकास बिना भेदभाव कराया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान होगा। इस अवसर पर प्रधान पति विजेंद्र कुमारए डॉ रिजवान अहमदए इरशाद अहमदए अकरम पुत्र जमीलए जुल्फान अहमदए मिस्त्री गुफरानए महबूब भाईए फोनाए मुनफैतए इस्तकारएमोहम्मद साबिरए नूर हसनए मुबारिकए आलमए इस्माइलए रिजवानए साजिद अमजदए रमजानीए एहसानए बालाए सलीम अहमदए अली जानए इरशाद पुरानाए चेयरमैन यूनुसए छोटाए अब्दुलए शमीम अहमदए खुशनूदए शेरूए जुल्फिकार आदि मौजूद रहे।