गाजियाबाद : बसपा नेता के भाई की सरेआम गोली मारकर हत्या, मचा हडकंप

गाजियाबाद । लोनी थाना क्षेत्र की गिरी मार्केट में बुधवार की सुबह को बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने बसपा नेता विजय पाल के भाई वीर सिंह(45) की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए ।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है । प्रारम्भिक जांच में मामला रंजिश का प्रतीत हो रहा है ।
पुलिस के मुताबिक, बसपा नेता विजय पाल के भाई वीर सिंह गिरी मार्केट में परिवार के साथ रहते थे। पेशे से वह वैद्य थे और मकान में ही उन्होंने अपना क्लीनिक खोल रखी है ।बुधवार की सुबह करीब आठ बजे वह अपने क्लीनिक में झाड़ू लगा रहे थे ।

तभी बाइक पर सवार होकर तीन युवक क्लीनिक में घुसे और उन पर ताबड़तोड़ गोलियों चला दी और फरार हो गए ।गोलियों की आवाज सुनकर परिवार व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वीर सिंह को गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्स्कों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने कुल पांच गोलियां चलाई और तीन गोलियां वीर सिंह के पेट में लगी । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी ।इस घटना के बाद लोनी में हड़कंप की स्थिति है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट